Monday, July 28, 2025


पीपल के पेड़ पर अजगर देख ग्रामीणों में मचा कोतूहल, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा।

हसनपुर/ रहरा=रविवार को गंगा बांध किनारे गांव सिरसा कला में ग्रामीणों ने पीपल के पेड़ पर एक विशाल अजगर को देखा अजगर को देखते ही लोगों में खबर आग की तरह फैल गई, बताते चलें कि लोग इसे पड़कर उतारने की कोशिश में लगे हुए थे लेकिन अजगर पेड़ पर से नहीं उतर रहा था तथा कुछ लोग अजगर की मोबाइल से वीडियो बनाते रहे, कुछ लोगों ने वन विभाग को सूचना दी तथा वन विभाग ने रेस्क्यू करते हुए अजगर को सुरक्षित उतार कर जंगल में छोड़ दिया, वही वन रेंजर ने बताया कि अजगर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है तथा उन्होंने बताया कि यह इलाका वन्य जीवो के लिए अनुकूल है अजगर जैसे जीव यहां अक्सर देखे जाते रहे हैं वही वन रेंजर ने ग्रामीणों से सतर्कता रखने की अपील की हैl